What is Cloud Computing in hindi | क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है

What is cloud computing in hindi, क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है ओर इसका उपयोग और फायदे के बारे मे आज हम इस आर्टिकल मे जाने गे. पिछले कुछ सालो से क्लाउड कंप्यूटिंग की डिमांड बढ़ती जा रइ हे ओर ये आने वाले समय का सब से बड़ा भाग हो गा. पिछले कुछ सालो से सब काम डिजिटली होने के कारन डाटा इनक्रीस हुआ हे ओर इसीलिए क्लाउड कंप्यूटिंग की डिमांड बढ़ी हे ओर बढ़ने वाली हे. डाटा ओर क्लाउड कंप्यूटिंग दोनो अलग हे लकिन वो एक दुसरे के साथ कनेक्ट हे. Cloud computing kya hai इस के बहोत सरे प्रकार भी हे वो भी हम आगे देखे गे.

इंडिया मे ओर वर्ल्ड मे कइ सारी कंपनी अपने खुद के क्लाउड स्टोरेज का उपयोग करति हे. क्लाउड स्टोरेज ओर क्लाउड कंप्यूटिंग एक ही हे. cloud computing kya hai क्लाउड कोई बादल नई हे वो एक Network हे स्पेसिफिक एक लोकेशन हे वापे सर्वर रखे हे ओर उस मे हमारा Data स्टोर होता हे जिसे हम क्लाउड बोल ते हे इस से आप को थोड़ा पता चल गया हो गा की क्लाउड क्या होता है.  

What is cloud computing in hindi

क्लाउड कंप्यूटिंग अगर आप जीमेल, गूगल ड्राइव, गूगल फोटोज, माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव यूज़ कर ते हो. या फिर आप नेटफ्लिक्स ओर अमेज़ॉन प्राइम पे मूवी देख ते हो तोह आप पहले से ही cloud computing से जुड़े हुए हो. कुय्की ये सारी सर्विस क्लाउड कंप्यूटिंग का भाग हे. क्लाउड कंप्यूटिंग की बात करे तोह ये ओन डिमांड सर्विस ओवर थ इंटरनेट यानि ओन डिमांड सर्विस आप को इंटरनेट के जरिये देता हे क्लाउड कम्प्यूटिंग.

ओन डिमांड सर्विस यानि आप को जो सर्विस चाइये जित ने प्रमाण मे उतनी सर्विस आप को मिले गी. आसान भाषा मे समजे तोह अगर आप ने कोई बिज़नेस सुरु किया हे या कोई स्टार्टअप सुरु किया हे तोह पहले क्या होता ता की शुरुआत मे आप सुरु करे थे तोह आप के पास एक कंप्यूटर सिस्टम हे जिस मे आप अपनी सारी फाइल स्टोर करा रय हो लेकिन एक समय के बाद आप की कंपनी मे खूब सरे employee आ जाय गे मान लेते हे दोसो कर्मचारी आ गई उन सब का भी डाटा स्टोर कर वाने के लिए अलग से हार्डवेयर ख़रीदे गे.

आप हार्ड ड्राइव, SSD, या फिर आप दूसरे सिस्टम ले के आय गे या ओर कंप्यूटर लगाय गे बाकि चीजे कर ने के लिए या फिर डाटा स्टोर कर ने के लिए एक तोह क्या हो गा की आप का कोस्ट बढ़ जाय गा ओर सारे हार्डवेयर को मैनेज कर ने के लिए एक टेक्निकल टीम को हायरिंग कर ना हो गा. अगर कोई प्रॉब्लम आती हे तोह उसे कैसे सॉल्व कर ना उस के लिए स्ट्रेटेजी सोच नी पड़े गी ओर उस के मेंटेनेंस ओर पावर का कोस्ट भी आप को ही देना हो गा ये सब प्रॉब्लम आते हे तोह कंपनी, बिज़नेस या स्टार्टअप को बडा लोस हो गा. 

ऐसे प्रॉब्लम के लिए मान ले आप के पास कोइ सर्विस होती. जो आप के लिए डाटा स्टोर कर लेती या फिर लोकल सर्वर पे लोकल सिस्टम पे जो भी काम करना पड रा हे वो आप कइ ओर कर वा लेते किसी रिमोट सिस्टम मे जो कइ ओर किस ओर के पास हे. उस के मेंटेनेंस, सिक्योरिटी, टेक्निकल टीम क कोस्ट बैकअप का कोस्ट वो कोइ ओर ही देख रा होता ओर आप क्या कर ते उसे कोइ फी दे देते. 

साथ ही साथ जब आप को कोइ सर्विस चाइये तब आप उसे अपने हिसाब से यूज करे जितनी ज्यादा चाइये या जितनी कम चाइये उस के हिसाब से कस्टमाइ कर पाते. बस ये ही सब सर्विस क्लाउड कंप्यूटिंग प्रोवाइड करता है आप के पास अच्छा इंटरनेट हो ना चाइये, ओर इसे  हम क्लाउड क्या होता है बोल ते है. ये सब सर्विस आप को क्लाउड प्रोवाइडर देगा. इस मे आप को जितनी सर्विस चाइये उतना ही पे कर ना पड़ ता है. इस से evolution of cloud computing in hindi हुआ है. 

History of Cloud Computing | क्लाउड कंप्यूटिंग का इतिहास:

क्लाउड कंप्यूटिंग एक दम से एक्सिस्टेंस मे नई आया वो कई साल तक पैसिव की तरा इन्वोलड था वो एक कौनसेप्ट था जॉन मक्कार्थी का उन हो ने 1960 मे बताया था की हम कंप्यूटिंग को एस अ यूटिलिटी यूज़ कर सक ते हे. 1960 मे इस की सरुआत हो गई थी. पहले लोकल सर्वर पे काम होता था और उस मे सर्वर से कम्युनिकेसन कर ना हार्ड था और रिस्पोंस टाइम भी कम था. 

1990 मे क्लाउड कंप्यूटिंग की सेरुआत हुई ओर Salesforce नामक कंपनी ये सर्विस प्रदान करना सुरु किया. थीमे थीमे इस के उपयोग और बेनिफिट्स पता चलने लगे ओर ये पॉपुलर होने लगा. इस का जो पहला वर्शन SaaS था उस का सफलता पूर्वक अमल हुआ.

2002 मे AWS ने इस मे ग्लोबली सेरुआत की ओर सफल भी हुइ आज भी AWS अपनी सर्विस प्रोवाइड कर ता हे. आने वाले सालो मे virtualization in cloud computing in hindi टेक्नोलॉजी का हार्ट हो गा. इस से आप को थोड़ा बहोत पता चल गया हो गा की क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है. हम ने cloud computing pdf in hindi भी आप के लिए उपलब की हे.

Why Should We Use Cloud Computing?

क्लाउड कप्यूटिंग की मदद से आप को ऑन डिमांड सर्विसिस मिल गइ मतलब जब आप को जरूर हो तब सर्विस मिल गइ. दूसरा मोस्टली सर्विस का पे एस यु गो मोडल होता हे यानि आप जित ना उनको युस करो गे उतना ही पे कर ना पड़े गा आप कम युस कर ते हो तोह कम पे कर ना हे. ओर आप के दूसरे काम जैसे सिक्योरिटी, मेंटेनेंस, टेक टीम ये सारे खर्च वो भी क्लाउड कंपनी देख ती हे ओर इस का कोइ अलग चार्ज नइ होता. इस से cloud computing in hindi को समज सक ते हो.

आप नया बिज़नेस, स्टार्टअप या कंपनी भी खोलते हो तोह उस का डाटा वो सब क्लाउड पे स्टोर कर सक ते हो. अगर आप कोडर या प्रोग्रामर हो तोह आप कोडिंग कर ने के लिए आप के सिस्टम पे कई सारे सॉफ्टवेर इनस्टॉल करो गे ओर उससे आप के सिस्टम पर लोड पड़ ता हे तो उस की जगा आप ऑनलाइन सिस्टम पे कोडिंग कर प्रोग्रामर को स्टोर भी कर सकते हो जैसे Git hub, Launchpad ये सब प्लेटफार्म हे. आप समज गइ हो गे की क्लाउड क्या होता है और कैसे उपयोग करे. green cloud computing wikipedia पर भी काम चालू हे. इस एक नइ क्रांति आय गी ओर आप को cloud computing kya है वो भी पता चल गया हो गा. 

Cloud Company Providers List And Details:

आप के मन मे सवाल हो गा की क्लाउड कंप्यूटिंग ओर क्लाउड कहां है ओर इसे कौन प्रोवाइड कर ता हे. हम इस के बारे मे डिटेल मे देखे गे की कोनसी कंपनी ये सब सर्विस देते हे ओर उन का कोस्ट क्या होता हे. ये सब सर्विस AWS (Amazon Web Services), Google Cloud, Microsoft Azure, ICloud, Alibaba Cloud, IBM Cloud ये सब टॉप लेवल कंपनी हे जो क्लाउड सर्विस प्रदान कर ती हे.

1. AWS

AWS यानि Amazon Web Services इस कंपनी ने 2002 मे अपनी क्लाउड सर्विस चालू की थी ओर आज की तारिक मे ये सब से बेस्ट क्लाउड प्रोवाइडर हे. AWS Lambda, Amazon Glacier, Amazon CloudFront ऐसी हजारो सर्विस ये कंपनी देती हे ये सब top aws Services list हे. इस का कोस्ट आप के युस पर निर्भर होता हे. ये most popular aws Services प्रोवाइडर हे.

2. Google Cloud 

गूगल क्लाउड क्या है वो एक सर्विस प्रोवाइडर हे. गूगल क्लाउड अपनी दो तरा की सर्विस देते हे वो फ्री और पेड दोनो सर्विस प्रोवाइड कर ता हे. फ्री मे आप को कुछ स्टोरेज देने मे आती हे ओर आप को ज्यादा स्टोरेज चाइये तोह आप को उस के लिए पैसा देना हो गा. गूगल क्लाउड की सर्विस Google Drive, Google Photo Etc. गूगल क्लाउड क्या है अब आप को पता चल गया हो गा. आप ये सब सर्विस इंटरनेट की मदद से ही एक्सेस कर सक ते हो. ओर आप को इस की cloud computing pdf in hindi भी मिल जाय गी. ये mobile computing in hindi अपने यूजर को देता हे.

3. iCloud

iCloud एप्पल सर्विस प्रोवाइडर हे ये अपने यूजर को हर प्रकार की सर्विस देते हे. iCloud भी गूगल के क्लाउड की तरा वर्क कर ता हे. ये लेटेस्ट टेक्नोलोजी प्रोवाइड कर ता हे. इस का युस करना आसान हे. मोस्ट ऑफ़ केस मे आप इस को एप्पल डिवाइस मे ही उपयोग कर सक त हो. 

How To Cloud Computing Work:

cloud computing meaning in hindi ओर what is cloud in hindi इस के बारे मे हम ने देख लिया लेकिन वो काम कैसे कर ता हे वो सवाल आप के मन मे आता हो गा. ये सब software से चल ते हे. सर्वर पर सॉफ्टवेयर इनस्टॉल रेता हे जिस से क्लाइंट साइड ओर सर्वर साइड दो नो पर रिस्पोंस आराम से मिल ता हे. क्लाउड कंप्यूटिंग मे अलग अलग सर्वर एक दूसरे से कनेक्ट होते हे जब यूजर अपनी query दाल ता हे तोह उसे फास्ट रिस्पोंस मिल ता हे. इस मे Front End ओर Back End दोनो प्रोगरामिंग का उपयोग होता हे. आप mobile computing in hindi मे भी उपयोग कर सक ते हो.  

इस मे अलग अलग टेक्नोलोजी का यूज होता हे आसा भाषा मे समजे तोह आप गूगल पे अपना कोइ सवाल दाल ते हो तोह उस सवाल के रिलेटेड कई सारि वेबसाइट आती हे जब आप कोइ वेबसाइट मे क्लिक कर ते हो तोह वो क्लाउड की हेल्प से वो साइड का डाटा नियर बाय सर्वर से लता हे ओर यूजर को प्रोवाइड कर ता हे. जिस से यूजर को कम टाइम मे उस का रिस्पोंसे मिले. ये ही cloud computing in hindi का बेस्ट पार्ट हे. 

Cloud Example And Real Time Use | क्लाउड के उदहारण:

आप अपनी रोज मरोज की लाइफ मे रोज क्लाउड का उपयोग कर ते हो या वो आप का फ़ोन हो या अपना लैपटॉप या कंप्यूटर हो सब मे क्लाउड सपोर्ट होता हे. Youtube, Hotstar, Google Drive, Google Photo, Website, Netflix, Amazon, Flipkar Etc. ये सब क्लाउड के उदहारण हे. ये सब evolution of cloud computing in hindi के टोप भाग हे. 

Youtube:

Youtube एक सब से बेस्ट उदहारण हे इस का आप ने कभी ना कभी कोइ वीडियो यूट्यूब पे उपलोड की हो गई. वो वीडियो यूट्यूब के सर्वर पर जा के स्टोर हो जाती हे ओर कोइभी टाइम पे आप या आप के यूजर उसे ओपन कर सक ते हे. आप Youtube पर जित नी भी वीडियो देख ते हो वो सब एक क्लाउड सर्वर पे होस्ट होती हे. इस मे cloud computing tutorial in hindi in cloud भी आप को मिल जाय गा.  

Hotstar:

हॉटस्टार एक मूवी, वेबसेरीज़ प्रोवाइड कर ने वाला प्लेटफार्म हे. आप कोइ भी पुरानी या नइ मूवी इस मे देख सक ते हो ये सब हॉटस्टार के सर्वर पे होस्ट हुआ होता हे जहा से आप इजी तू ओपन कर सकते हो. जब IPL Live Match चल रइ होती हे तोह कई दर्सक आते हे ओर जाते भी हे तोह उस हिसाब से सर्वर पे लेयर बन ती हे जब कम दर्सक होते हे तोह कम लेयर होती हे ओर ज्यादा लोग आ जाते हे तोह मल्टीप्ल लेयर आपो आप जनरेट हो जाती हे. उस हिसाब से कोस्ट आता हे.

Google Drive And Google Photo:  

गूगल ड्राइव ओर गूगल फोटो दोनो गूगल की cloud computing in हिंदी सिस्टम का भाग हे. गूगल ड्राइव मे आप अपने डॉक्यूमेंट ओर फाइल  आराम से स्टोर कर सकते हो. ओर गूगल फोटो मे आप अपने फोटो स्टोर कर सक ते हो. जिस से आप की फ़ोन ओर लैपटॉप की स्पेस फ्री रहे गी. अगर आप का फ़ोन खो जाता हे तोह आप अपने डाटा को कोइ ओर फ़ोन मे आराम से खोल सकते हो. ये सब से बड़ा बेनिफिट हे. ये सब बेस्ट cloud computing tutorial in hindi हे.

Types of Cloud Computing | क्लाउड कंप्यूटिंग के प्रकार:

  1. Deployment Models Cloud
  2. Service Models Cloud

Deployment Models.  

डिप्लॉयमेंट मॉडल्स के आधार पर क्लाउड के चार प्रकार हे. जिसे हम डिटेल्स मे देखे गे.

1. Public Cloud Computing.

पब्लिक क्लाउड ओपन होता हे. ये क्लाउड को कोइ भी युज कर सकता हे. कई क्लाउड कंपनी एक ऐसा भाग रख ती हे जो ओपन होता हे ओर कोइ भी यूजर उस मे आराम से अपना काम कर सक ता हे. पब्लिक क्लाउड मे जो रिसोरसीज होते हे उन को हम शेयर कर ना स्टार्ट कर देते हे. जैसे मेमोरी रिसोरसीज, प्रोसेसिंग एलेमेंटर हो गया इस से हम IT रिसोरसीज बोलते हे उसे हम पब्लिक्ली शेयर कर सकते हे जा पे पब्लिक वर्ड आ गया तोह वा ग्लोबल यूज़ होता हे.

पब्लिक क्लाउड डिप्लॉय तू ग्लोबली. जब कोइ ग्लोबली होता हे तोह उस मे सिक्योरिटी ओर प्राइवेसी कम हो जाती हे ओर रिस्क भी बढ़ जाता हे. इस मे ऐसा भी नई हे की सिक्योरिटी जीरो हो जाय गी लेकिन प्राइवेट क्लाउड से तोह कम ही मिले गी. इस की कोस्ट कम होती हे ओर साथ ही सर्विस भी कम ही मिले गी. इस मे आप को कस्टमइजेसन कम देख ने को मिले गी.

2. Private Cloud Computing.

प्राइवेट क्लाउड वा ओपन क्लाउड नई होता. प्राइवेट क्लाउड मे जो cloud computing in hindi हे जो भी रिसोरसीज, सर्वर, मशीन हे वो सिर्फ एक स्पेसिफिक ऑर्गनाइज़ेशन के लिए बुक होती हे सिर्फ वो ही उसे जैसा यूज़ करना चाहे कर सकती हे. प्राइवेट क्लाउड कोइ कंपनी अपने यूज़ के लिए उसे खरीद ती हे. ये क्लाउड सिर्फ लोकली होता हे. ये लोकली होने के कारन इस मे अच्छी सिक्योरिटी ओर प्राइवेसी मिल ती हे. ओर इस मे रिस्क भी कम होता हे. इस मे आप को कस्टमइजेसन चाइये ऐसे मिल जाते हे. लेकिन इस का कोस्ट भी ज्यादा होता हे. सर्वर किसे कहते हैं सर्वर यानि जा पे डाटा स्टोर होता हे. 

3. Hybrid Cloud Computing.

हाइब्रिड क्लाउड फर्स्ट ऐपिसिएंस हे आप बोलो गे फर्स्ट ऐपिसिएंस क्या हे इस का मतलब हाइब्रिड क्लाउड मे पब्लिक एंड प्राइवेट दोनो का मिश्रण आ गया हे इस मे पब्लिक एंड प्राइवेट दोनो का यूज़ हे तोह ये फर्स्ट ऐपिसिएंस हो गया. इस क्लाउड को क्रिटिकल एक्टिविटी ओर नॉन क्रिटिकल एक्टिविटी के लिए यूज़ कर ने मे आता हे. क्रिटिकल यानि आप की प्राइवेसी को भी इफ़ेक्ट ना हो ओर आप को अच्छा परफॉरमेंस भी मिले. नॉन क्रिटिकल एक्टिविटी यानि आप को प्राइवेसी का इतना प्रॉब्लम नई हे लेकिन कोस्ट कम होना चाइये.

4. Community Cloud.

नाम से ही पता चल जाता हे की ये क्लाउड एक कम्युनिटी के लिए उपयोग होता हे. अगर आप की कोइ कंपनी हे तोह उस के रिलेटेड जो कंपनी या एम्प्लोये हे वो ही इसे यूज़ कर सक ते हे बार के कोइ अथर लोग इसे ओपन नई कर सकते. जैसे आप की कोइ IT कंपनी हे तोह इसे यूज़ आप, क्लाइंट्स, ओर आप के एम्प्लोये ही यूज़ कर सकते हे.

Service Models Cloud.

सर्विस मॉडल क्लाउड के तीन प्रकार हे.

1. SaaS (Software as a Service):

saas meaning in hindi यानि इस मे आप को पूरा सॉफ्टवेयर डेव्लोप कर के देते हे. इस मे फ्रंट एन्ड ओर बैक एन्ड दोनो क्रिएट कर के देते हे. ये सब काम आप को क्लाउड कंपनी कर के देती हे. saas मे आप को डाटा, एप्लीकेशन, सर्वर, स्टोरेज, ये सब मिले गा ओर इसे कोइ ओर मैनेज करे गा. इस का example हे Google Application, Google Dox. saas का कोस्ट ज्यादा हे. सास पहला भाग हे cloud computing in hindi का ओर आज भी इसे यूज़ किया जाता हे.

2. PaaS (Platform as a Service):

आप को कोइ कोडिंग आती हे जैसे आप को PHP, डॉट नेट ओर भी Programming आती हे. ओर आप को पता हे की डाटा बेस कैसे क्रिएट कर ना हे. उस के किये आप को प्लेटफार्म चाइये, कम्पाइलर चाइये,ओपरेटिंग सिस्टम चाइये, ओर इंफ्रास्ट्रक्चर चाइये ये सारा कुछ आप क्लाउड से ले लो गे ओर जैसे ये सब ले ले ने के बाद आप अपनी कोडिंग को यूज़ कर के उन के प्लेटफार्म पे वेबसाइट ओर अप्लीकेशन बनाओ गे. इस मे आप के पास सिर्फ अप्लीकेशन ओर डाटा होना चाइये. सर्वर, स्टोरेज वो सब क्लाउड कंपनी प्रोवाइड करे गी. इस के एक्साम्पल Windows, AWS हे. ये थोड़ा कम कॉस्टली हे. 

3. IaaS (Infrastructure as a Service):

आप को कोडिंग आती हे आप के पास प्लेटफार्म हे अब आप को स्टोरेज चाइये, नेटवर्क चाइये ये सब इंफ्रास्ट्रक्चर आप क्लाउड वालो से ले लोगे. तोह आप का काम  हो जाय गा. इस के एक्साम्पल CDN, Server हे. इसका कोस्ट कम हे. आप what is cloud in hindi ओर इस के टाइप के बारे मे पता चल गया हो गा.

Advantages And Disadvantages of क्लाउड कंप्यूटिंग:

हम इस मे क्लाउड कंप्यूटिंग के फायदे ओर क्लाउड कंप्यूटिंग के नुकसान के बारे मे देखे गे.

Advantage (फायदे):

आप इसे कोई भी जगा या कोई भी समय पे ओर कोई भी डिवाइस से वो फ़ोन हो या लेपटॉप हो आप access कर सक ते हो.

इस मे कोई थर्ड पार्टी पर्सन नइ होता आप डायरेक्ट ही कोई भी कंपनी से क्लाउड र्विस पर्चेस कर सक ते हो वो भी आप की अनुकुलन स्टोरेज के हिसाब से. आप ने जो डिमांड किया वो आप को तुरंत मिल जाय गा. ये है बेस्ट फायदा हे cloud computing in hindi का. 

आप का IT कोस्ट बच जाय गा आप का सर्वर ओर मेंटेनेंस खर्च भी बच जाय गा.

आप जितना वापरते हो इतने का ही आप को पैसा देना हे इस मे अलग से कोई चार्ज नइ हे. मनो आप ने कोई सर्विस दो घंटे यूज़ की तोह दो घंटे का ही चार्ज देना हो गा अगर आप ने सर्विस दस दिन यूज़ की तोह दस दिन का चार्ज देना हो गा.

आप को इंटरनेशनल सर्विस मिल ती हे. आप का friend USA मे तोह आप उस को फाइल ट्रांसफर कर सक ते हो या इंटरनेशनल प्रोजेक्ट भी आप कर सक ते हो. 

Disadvantage (नुकसान):

अगर आप के पास इंटरनेट नइ हे तोह आप ये सब सर्विस एक्सेस नइ कर सक ते.

आप की कोई अर्जेन्ट मीटिंग हे ओर आप अपने सिस्टम को एक्सेस नइ कर पा रइ हो ओर कइ कंपनी का सपोर्ट सिस्टम अच्छा नइ हे तोह आप को प्रॉब्लम हो सक ती हे. 

अगर आप अच्छा क्लाउड प्रोवाइडर नइ चुन ते तोह आप को अपने हिसाब से सर्विस लेन मे नुकसान हो सक ता हे तोह अच्छा क्लाउड प्रोवाइडर चुने.

Also, Read This:

Best Telegram channels for Stock Market 

What Is Mutual Fund In Hindi

What Is Investment in Hindi

Closure (क्या सीखा इस से):

इस आर्टिकल मे हम ने आप को What Is cloud computing in hindi ओर क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है उस के बारे मे विस्तार से बताया हे साथ ही मे क्लाउड कहां है ओर इस मे इतिहास के बारे मे भी उल्लेख किया हे. इस से आप को cloud computing kya hai ओर about clouds in hindi उस को समज ना आसान हो जाय गा. ये एक भविष्य मे ट्रेंडिंग फील्ड हो गी. आर्टिकल मे information about clouds in hindi हे. ओर सर्वर किसे कहते हैं वो भी समजाया हे. आप को cloud computing pdf in hindi भी मिल जाय गी. इस से आप को आसानी हो जाय गी. आसा करता हु आप को इस आर्टिकल पढ़ने मे मजा आया हो गा.

Leave a Comment